मुसलमानों के विरुद्ध सरकार की दोहरी पालीसियों पर मौलाना कल्बे जवाद ने कांग्रेस वक़्फ बचाओं रोड शो किया
सेन्ट्रल हुकूमत की ज्यादतियों और वक्फ जायदादों पर नाजायज कब्जों और मुसलमानों के साथ कांग्रेस की दोहरी पालिसयों के विरुद्ध आज मजलिसे उलमाए हिन्द की तरफ से मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी के नेतृत्व में ‘‘वक्फ बचाओ रोड शो’’ निकाला गया। कायदे मिल्लत मौलाना सैयद कल्बे जवाद नकवी ने हजारों प्रदर्शनकारियों को सम्बोधित करते हुए कहा कि हमें कांग्रेस हुकूमत ने आन्दोलन चलाने के लिए मजबूर किया है और अब बातचीत के तमाम रास्ते खुद कांग्रेस के लीडरों ने बन्द कर दिए हैं। मुसलमान अब कांग्रेस की दोहरी पालिसियों से तंग आ चुके हैं।
मौलाना ने आगे कहा कि हुकूमतें हमारी वक्फ की जमीनों पर कब्जे जमाए बैठी हैं और कई बार बातचीत के बाद भी अब तक हमारी वक्फ की जमीनों को खाली नहीं किया गया है क्योंकि कांग्रेस के लीडर भी उन जमीनों पर बुरी नजर रखते हैं। इसकी मिसाल कर्बला शाहे मरदां और रोजवार की जमीनों पर कांग्रेस लीडरों के नाजायज कब्जे हैं। हमने इस सिलसिले में सोनिया गांधी से भी मुलाकात की थी मगर उनकी यकीन दहानी के बाद भी अब तक कोई एक्शन नहीं लिया गया। यह सब कांग्रेस की मिली भगत से हो रहा है।
मांगें -
1. नई दिल्ली के महरोली क्षेत्र में मस्जिद शहीद करने वाले वाइज चेयरमैन डी डी ए और दूसरे अपराधी अधिकारियों के विरुद्ध दर्ज की जाए।
2. छोटी कर्बला जोरबाग को झूठा वकील देकर सरकारी जमीन बताने वाले एलडीओ महमूद अहमद के खिलाफ एफ आई आर दर्ज की जाए जिसमें जांच रिपोर्ट में पाया गया है कि महमूद अहमद के जरिये दस्तावेजों में जालसाजी की गई है।
3. चेहल्लुम के अवसर पर 15 जनवरी 2012 को दरगाह शाहे मरदां नई दिल्ली में जमीन माफियाओं के इशारे पर पुलिस के जरिये जायरीन पर फायरिंग की न्यायिक जांच कराई जाए।
4. करबला जोरबाग में दिल्ली हाईकोर्ट के जारी हुक्म के मुताबिक लाइसेंस एग्रीमेंट का पालन किया जाए और अपराधियों के खिलाफ एफ आई आर नं0 18/2012/, 144/2012, 147 पर जल्द से जल्द कार्यवाही की जाए।
5. करबला मय्यूर विहार में बारात घर बनाने का आदेश तुरन्त वापस लिया जाये और दोषियों पर कार्यवाही की जाये।
इस रोड शो और वक्फ बचाओ तहरीक में लखनऊ के धर्मगुरूओं के अलावा रायबरेली के धर्मगुरू और दिल्ली के गौसिया मस्जिद के इमाम रफाकत रसूल खां भी मौजूद रहे। नसीराबाद जायस और उंचाहार ने सुन्नी शिया दोनों फिरके के लोगों ने मौलाना कल्बे जवाद का पुरजोश इस्तकबाल किया और कांग्रेस हुकूमत की नाइंसाफियों के खिलाफ नारेबाजी की।
नई टिप्पणी जोड़ें