ईरान की ख़ुफ़िया जानकारियां तुर्की इस्राईल को दे रहा है
यरूशलेम पोस्ट ने ईरान के विरुद्ध तुर्की और इस्राईल के सहयोग की तरफ़ इशारा करते हुए लिखा, आंकारा ईरान की जासूसी करके उसके जानकारियां तेलअवीव को दे रहा है।
जब कि तुर्की और ज़ायोनी शासन ने पिछले 6 साल से जारी गतिरोध के बाद इसी साल दोबारा राजनयिक संबंधों को आरम्भ किया है, लेकिन विश्लेषकों का मानना है कि आंकारा और तेलअवीव के बीच पहले के संबंधों के बावजूद आगे कुछ समय तक यह संबंध ठंडे रहेंगे।
तेलअवीव यूनिवर्सिटि के तुर्की मामलों के विश्लेषक इतान कोहन का मानना है कि अगरचे 6 साल पहले तक तुर्की और इस्राईली सेना के बीच अच्छा गठजोड़ था और अब उनके उच्च स्तरीय नेता भी एक दूसरे के क़रीब आएं है लेकिन फिर भी तुर्की की सेना अब इस्राईली सैनिकों को अपने विरोधियों के तौर पर देखती है।
तुर्की और ज़ायोनी शासन 1960 के दशक में सैन्य, सुरक्षा क्षेत्र खुफ़िया जानकारी के आदान प्रदान और सैन्य अभ्यास में एक दूसरे के सहयोगी थे और 1994 व 1996 में हुए समझौते के बाद यह दोनों क्षेत्र में सबसे क़रीबी सैन्य सहयोगी बन गए थे।
यरूशलेम पोस्ट ने लिखा तेलअवीव का सहयोगी आंकारा ईरान की ख़ुफ़िया जानकारियां इस्राईल को देता रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें