तिलमिलाए ट्रंप ने रूहानी को दी धमकी

अमरीकी राष्ट्रपति ने इस सवाल के जवाब में कि ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि जो भी देश ईरान को धमकी देगा, उसे पछताना पड़ेगा, कहा कि बेहतर होगा कि वे सावधान रहें।

अमरीकी राष्ट्रपति ने इस सवाल के जवाब में कि ईरान के राष्ट्रपति ने कहा है कि जो भी देश ईरान को धमकी देगा, उसे पछताना पड़ेगा, कहा कि बेहतर होगा कि वे सावधान रहें।

ऐसी स्थिति में जब इस्लामी गणतंत्र ईरान के राष्ट्रपति हसन रूहानी ने शुक्रवार को इस्लामी क्रांति की सफलता की वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकलने वाली रैली में अपने भाषण के दौरान चेतावनी दी थी कि जो भी ईरानी राष्ट्र को धमकी देगा, उसे पछताना पड़ेगा, अमरीकी राष्ट्रपति ने उनके इस बयान पर प्रतिक्रिया जताई है। ट्रम्प ने अमरीकी राष्ट्रपति के विमान में पत्रकारों से संक्षिप्त बात-चीत में राष्ट्रपति रूहानी के शुक्रवार के भाषण के बारे में पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि बेहतर होगा कि वे सावधान रहें।

 राष्ट्रपति रूहानी ने शुक्रवार को कहा था कि ईरानी राष्ट्र ने पिछले 38 साल में यह दर्शाया है कि जो भी उसके साथ धमकी की ज़बान में बात करेगा, वह उसे पछताने पर विवश कर देता है। उन्होंने कहा कि ईरानी राष्ट्र का रास्ता पूरी तरह से स्पष्ट है और निश्चित रूप से धमकी देने वालों ने जो रास्ता चुना है उस पर चल कर उन्हें पछताना पड़ेगा।

 

नई टिप्पणी जोड़ें