अमरीका आतंकवाद का सबसे बड़ा समर्थक
सीरिया के संसद सभापति ने कहा है कि अमरीका, आतंकवाद का समर्थक और विश्व में आतंकवाद का सबसे बड़ा निर्यातक देश है।
मुहम्मद जेहाद लेहाम ने सेंट पीटर्ज़बर्ग की संसद के एक प्रतिनिधि मंडल से भेंट में कहा कि अमरीका में जो सरकार सत्ता में आई है वह सदैव अंतर्राष्ट्रीय आतंकवाद और विश्व के अन्य क्षेत्रों में उसे निर्यात करने के लिए गतिविधियां अंजाम दे रही है।
जेहाद लेहाम ने कहा कि पश्चिमी देश और साम्राज्यवादी शक्तियां, क्षेत्र में आतंकवादी कार्यवाहियों और आतंकवादियों को वित्तीय व शस्त्र संबंधी सहायता देने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही हैं और प्रतिदिन अंतर्राष्ट्रीय नियमों और सुरक्षा परिषद के घोषणापत्रों का उल्लंघन कर रही हैं।
सीरिया के संसद सभापति ने ईसाई बाहुल्य क्षेत्र मालूला से अपहृत ननों की रिहाई के बारे में कहा कि इनका अपहरण इस बात को दर्शाता है कि ये गुट उन देशों के नियंत्रण में हैं जो आतंकवाद का खुलकर समर्थन करते हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें