सीरिया, सैकड़ों आतंकियों ने किया आत्म समर्पण


सीरिया के विभिन्न नगरों के सैकड़ों सशस्त्र आतंकवादियों ने इस देश के सुरक्षा बलों के समक्ष आत्म समर्पण कर दिया।

अलआलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार आतंकवादी गुटों से संबंधित लगभग ५०० सशस्त्र व्यक्तियों ने स्वयं को दमिश्क, एदलिब, हुम्स और हलम नगरों में सीरियाई सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया। सीरिया के सैनिक सूत्रों ने घोषणा की है कि इन व्यक्तियों ने हथियारों के साथ स्वयं को सुरक्षा बलों के हवाले कर दिया।

इसी प्रकार सीरिया के दरआ नगर में इस देश के सुरक्षा बल कुछ आतंकवादियों को मौत के घाट उतारने और कुछ को घायल करने में सफल हो गये।

नई टिप्पणी जोड़ें