ट्रंप के विरोध में बोस्टन के चर्च में अज़ान दी गई
बोस्टन के एक चर्च ने अमरीका के राष्ट्रपति द्वारा सात मुसलमान देशों के प्रवासियों के अमरीका में प्रवेश पर लोक लगाए जाने के विरोध में मुसलमानों का समर्थन करते हुए चर्च में अज़ान दी है।
इस चर्च में दी गई अज़ान की एक वीडियों क्लिप आई है जिसमें देखा जा सकता है कि लोग ट्रंप के इस जातिवादी फ़ैसले के विरुद्ध कोबली चौराहे पर प्रदर्शन कर रहे हैं वहीं तरतनी चर्च से अज़ान की आवाज़ सुनाई दे रही है।
बोस्टन के कोबली चौराहे पर लोग रविवार के ट्रंप के विरुद्ध प्रदर्शन करने के लिए जमा हुए थे।
याद रहे कि पिछले शुक्रवार को अमरीका के राष्ट्रपति ने एक आदेश जारी करके ईरान, इराक़, लीबिया, सोमालिया, सूडान, सीरिया और यमन के नागरिकों के कम से कम तीन महीने तक अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया था, और प्रवासियों के अमरीका में प्रवोश पर चार महीने के लिए प्रतिबंध लगाया है, इसी प्रकार ट्रंप के आदेशानुसार सीरियाई शरणार्थियों के अनिश्चितकाल तक अमरीका में प्रवेश पर प्रतिबंध लगा दिया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें