अमरीका ने ईरान से मांगी माफ़ी, यह था कारण!
अमरीका की इनडोर विश्व कप तीरंदाजी आयोजन समिति ने देश के राष्ट्रपति के आदेश के बाद ईरानी एथलीटों को वीज़ा न दिए जाने पर ईमेल के माध्यम से माफ़ी मागी है।
इस समिति ने ईरान के तीरंदाज़ी फेडरेशन को भेजे अपने ईमेल में ईरान के तीरंदाज़ों के लिए वीज़ा जारी ने होने पर खेद प्रकट किया है।
अमरीका में आयोजित होने वाले इनडोर तीरंदाजी विश्व कप में ईरान के दो खिलाड़ियों को भाग लेना था लेकिन अमरीका के राष्ट्रपति द्वारा सात देशों जिसमें ईरान भी शामिल है के नागरिकों को वीज़ा न दिए जाने के आदेश के कारण इन खिलाड़ियों को वीज़ा जारी नहीं किया जा सका है।
याद रहे कि अमरीका ने नए राष्ट्रपति ट्रंप ने एक आदेश देकर सात देशों के नागरिकों को अमरीका का वीज़ा न दिए जाने की बात कही है, इन सात देशों में ईरान का नाम भी है, ट्रंप की इस आदेश पर दुनिया भर में प्रतिक्रिया व्यक्त की जा रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें