सऊदी अरब के शहर जद्दा पर आतंकवादी हमला
सऊदी अरब के जिद्दा नगर में पुलिस के साथ झड़प में दो आतंकवादी मारे गए हैं।
शनिवार को जिद्दा के अलहरज़त इलाक़े में सुरक्षा बलों ने आतंकियों के गुप्त ठिकाने का पता लगाकर उसे घेर लिया और आतंकियों से हथियार डालने की मांग की लेकिन आतंकियों ने सुरक्षा बलों पर फ़ायरिंग शुरू कर दी और झड़प आरंभ हो गई।
इस झड़प में दो आतंकी मारे गए।
कुछ रिपोर्टों में बताया गया है कि दोनों आतंकियों ने झड़प के दौरान ख़ुद को धमाके से उड़ा लिया।
गत 7 जनवरी को भी सऊदी अरब के गृह मंखालय ने घोषणा की थी कि राजधानी रियाज़ में दो सदिंग्ध आतंकी, पुलिस के हमले में मारे गए थे। पुलिस ने दोनों संदिग्धों को उस समय ढेर कर दिया जब उन्होंने फ़ायरिंग शूरू कर दी थी।
सऊदी अरब में चरमपंथी वहाबी विचारधारा को सरकारी रूप से मान्यता दी गई है और इसी विचारधारा को आधार बनाकर तकफ़ीरी आतंकी संगठन विश्व भर में आतकी गतिविधियां कर रहे हैं।
रियाज़ सरकार पर यह आरोप भी लगता रहा है कि वह सीरिया तथा इराक़ में लड़ रहे तकफ़ीरी आतंकी संगठनों की आर्थिक मदद कर रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें