हज़रत ज़ैनब के रौज़े में आपके जन्मदिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम का आयोजन हुआ


युद्धग्रस्त सीरिया में अहलेबैत (अ) के चाहने वालों ने हज़रत ज़ैनब (स) के शुभजन्म दिवस के अवसर पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए।

इस कार्यक्रम में शिया और सुन्नी मुसलमानों के साथ साथ मुफ़्ती आज़म शेख़ बदरुद्दीन हसनू भी समिलित हुए।

शेख़ बदरुद्दीन ने इस कार्यक्रम में लोगों को सम्बोधित करते हुए तकफ़ीरी आतंकियों के विरुद्ध सीरियाई सेना की कार्यवाहियों पर मुबारकबाद दी।

उन्होंने तकफ़ीरी आतंकियों द्वारा कई बार हज़रत ज़ैनब के रौज़े को निशाना बनाने की तरफ़ इशारा करते हुए कहाः अगरचे यह तकफ़ीरी आपके रौज़े को ध्वस्त करना और इस देश से अहलेबैत (अ) का नाम एवं निशान निटाना चाहते हैं लेकिन इसके बावजूद आज भी हज़रत ज़ैनब (स) की याद बाक़ी है।

रिपोर्ट के अनुसार इस कार्यक्रम में बहुत से विद्वानों शिरकत की और और लोगों से तकफ़ीरियों के विरुद्ध लड़ाई को जारी रखने की अपील की।

नई टिप्पणी जोड़ें