सीरियाई जनता ने सेना की बहादुरी पर आभार व्यक्त किया
सीरिया में लोगों ने प्रदर्शन करके सरकार और सेना के प्रति आभार जताया।
सीरिया की टीवी चैनलों की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी दमिश्क़ में बड़ी संख्या में लोगों ने सड़कों पर निकल कर प्रदर्शन किए और विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादियों का सफ़ाया करने के लिए सरकार और सेना की कार्यवाहियों की सराहना की।
प्रदर्शनकारी अपने हाथों में राष्ट्रपति बश्शार असद के चित्र और राष्ट्र ध्वज उठाए हुए थे। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि सीरियाई जनता सौहार्दपूर्ण जीवन का प्रतीक है और वह कभी भी तकफ़ीरी वहाबी विचारधारा का समर्थन नहीं करेगी।
प्रदर्शनकारियों ने अपने नारों में कहा कि देश के भविष्य का फ़ैसला करने का अधिकार केवल सीरिया की जनता को है और कोई भी विदेशी शक्ति या गुट सीरिया के मामले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता।
उत्तरी नगर हलब या अलेप्पो की युनिवर्सिटी के छात्रों ने भी प्रदर्शन करके आतंकवादियों के विरुद्ध सेना के आप्रेशन का समर्थन किया।
नई टिप्पणी जोड़ें