सीरिया के विरुद्ध इस्राईली सरकार रच रही है साज़िश


ईरान के उप विदेश मंत्री का कहना है कि ज़ायोनी शासन, सीरिया में सैन्य हस्तक्षेप के लिए वातावरण बनाने में व्यस्त है।

हुसैन अमीर अब्दुल्लाहियान ने बुधवार कहा कि दक्षिणी सीरिया में नया सैन्य मोर्चा खोलने के लिए क्षेत्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रयास हो रहे हैं और इस षड्यंत्र में इस्राइल योगदान कर रहा है।

उन्होंने मास्को में मास्को में अपने रूसी समकक्ष मिख़ाइल बोगदानोफ़ के साथ बैठक में यह बात कही। उन्होंने कहा कि तेहरान, सीरिया में किसी भी प्रकार के सैन्य हस्तक्षेप का विरोधी है और वार्ता द्वारा सीरियाई संकट के समाधान का इच्छुक है।

 

इस भेंटवार्ता में रूस के उप विदेशमंत्री बोगदानोफ़ ने भी सीरियाई संकट में शामिल पक्षों के बीच शांति वार्ता में किसी भी बाहरी हस्तक्षेप को रद्द करते हुए कहा कि केवल सीरियाई जनता को ही अपने देश के भविष्य के निर्धारण का अधिकार प्राप्त है।

उन्होंने सीरियाई सरकार और पश्चिम समर्थित गुटों के बीच पिछली वार्ताओं का हवाला देते हुए कहा कि वार्ता प्रक्रिया बहुत जटिल है और इसके परिणाम तुरंत सामने आने की आशा नहीं करनी चाहिए।

नई टिप्पणी जोड़ें