मूसिल में दाइश का स्नाइपर बेस तबाह
इराक़ी सेना ने मूसिल में आतंकवादी संगठन दाइश के स्नाइपर बेस के तबाह होने की ख़बर दी ।
इराक़ी सेना ने मूसिल में आतंकवादी संगठन दाइश के स्नाइपर बेस के तबाह होने की ख़बर दी ।
इराक़ी सेना की तरफ़ से जारी बयान के अनुसार दाइश के ठिकानों पर सेना के हवाई हमले में इस संगठन का बहुत हानि उठानी पड़ी है।
इन हमलों में दाइश का एक स्नाइपर बेस जो कि मूसिल में एक सीमेट की फैकट्री में बनाया गया था। इसी प्रकार एफ16 जहाज़ों के हवाई हमले में मूसिल के दाहिने तट पर स्थित दाइश की एक बन बनाने वाली फ़ैक्ट्री को तबाह कर दिया गया है।
नई टिप्पणी जोड़ें