इराक़ में हिंसक घटनाएं जारी, 100 से अधिक लोग घायल व हताहत
इराक़ में चौबीस घंटे के दौरान होने वाले विभिन्न आतंकवादी आक्रमण में सौ से अधिक लोग हताहत व घायल हुए हैं।
अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार राजधानी बग़दाद में बुधवार को होने वाले पांच धमाकों में कम से कम बारह लोग हताहत और दसियों अन्य घायल हो गये। इसी प्रकार अलअंबार प्रांत के नगर फ़ल्लूजा में पुलिस चेक पोस्ट के पास होने वाले वाले कार बम के धमाके में सात सुरक्षा कर्मी हताहत और चार अन्य घायल हो गये।
आतंकवादियों ने अलअंबार प्रांत के रमादी नगर में एक कार बम का धमाका किया जिसमें तीन लोग हताहत और चार अन्य घायल हो गये। इसी प्रकार दियाला प्रांत के विभिन्न क्षेत्रों में आतंकवादी आक्रमणों में चार लोग हताहत और चार अन्य घायल हो गये।
नई टिप्पणी जोड़ें