उत्तरीय सीरिया में आतंकी संगठन दाइश के हाथों मस्जिद और जि़यारतगाह ध्वस्त + चित्र
टीवी शियाः तकफ़ीरी आतंकवादी गुट दाइश ने एक महीने पहले सीरिया के उत्तर में स्थित तिल मारूफ़ नामक शहर पर क़ब्ज़ा कर लिया था और अब वह इस शहर की मस्जिदों और ज़ियारतगाहों को ध्वस्त कर रहे हैं।
ज्ञात रहे कि इस शहर में बहुत से एतिहासिक और धार्मिक स्थल मौजूद हैं, जिनको इन आतंकियों से ख़तरा है।
इस शहर के इतिहासकार मोहम्मद एसाम तो मस्जिद के पास ही रहते हैं का कहना है कि हथियारबंद लोग रात के समय शहर में घुसे और सुबह होने से पहले ही उन्होंने मस्जिद को शहीद कर दिया।
उन्होंने कहाः कि मैं उन्हें देख रहा था पहले उन लोगों ने मस्जिद की दीवारों पर अपत्तिजनक नारे लिखे और फिर मस्जिद पर हमला कर दिया यहां तक कि उन्होंने मस्जिद में मौजूद पवित्र क़ुरआनों को भी आग के हवाले कर दिया।
एसाम ने मस्जिद के पास स्थित ज़ियारतगाह की तरफ़ इशारा करते हुए कहा किः कुछ देर के बाद मैंने एक धमाके की आवाज़ सुनी जब आतंकियों के जाने के बाद मैं घर से निकला तो मैंने देखा कि उन्होने मस्जिद और ज़ियारतगाह को ध्वस्त कर दिया था।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दाइश के इन आतंकियो ने मस्जिद और ज़ियारतगाह को ध्वस्त करने के बाद लोगों की दुकानों पर भी हमला किया और उनका सामान लूट ले गए।
नई टिप्पणी जोड़ें