सऊदी अरब के हमलों में अब तक 1400 बच्चों की मौत हो चुकी हैः संयुक्त राष्ट्र
संयुक्त राष्ट्र बाल कोष ने बताया है कि यमन पर पिछले दो साल से जारी हमलों में लगभग 1400 बच्चों की मौत हुई है।
यमन में यूनिसेफ के प्रतिनिधि ने कहाः मार्च 2015 से यमन पर जारी सऊदी अरब के हमलों में संयुक्त राष्ट्र ने लगभग 1400 बच्चों की मौत और 2140 बच्चों के घायल होने को रिकार्ड किया है।
उन्होंने कहाः लेकिन जो रिकार्ड हमारे पास हैं वास्तविक संख्या उससे कही अधिक हो सकती है।
पिछले दो साल से सऊदी अरब के नेतृत्व में अरबी गठबंधन ने यमन पर हवाई हमले जारी कर रखे हैं और आर्थिक पाबंदियां लगा रखी है, सऊदी अरब की तरफ़ से यह हमले यमन में अंसारुल्लाह संगठन के सत्ता में आने के बाद से शुरू हुए हैं।
एक तरफ़ इस्लाम जहां बच्चों के साथ प्यार और दया के साथ पेश आने की बात कहता है वहीं अपने आप को ख़ादिम हरमैन और इस्लाम के ठेकेदार बताने वाला यह शजरे मलऊना बच्चों की हत्याएं कर रहा है।
नई टिप्पणी जोड़ें