रफसंजानी के निधन पर नरेन्द मोदी का ट्वीट
एक्पीडीएंसी कांसिल के महासचिव आयतुल्लाह हाशमी रफसंजानी का तेहरान के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीटर किया
एक्पीडीएंसी कांसिल के महासचिव आयतुल्लाह हाशमी रफसंजानी का तेहरान के एक अस्पताल में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है।
उनके निधन की सूचना मिलते ही ईरान के साथ साथ पूरी दुनिया में शोक की लहर दौड़ गई, और विभिन्न देशों की तरफ़ से शोक प्रकट करने का सिलसिला शुरू हो गया।
ईरानी क्रांति और उसके बाद ईरान और इराक़ के आठ साल के युद्ध में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले रफसंजानी के निधन पर भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी ने शोक प्रकट करते हुए ट्वीटर पर लिखाः मैं एक सौ पच्चीस करोड़ भारतीयों की तरफ़ से हाशमी रफ़संजानी के निधन पर ईरानी जनता को दिल की गहराईयों से संवेदना प्रकट करता हूँ
नई टिप्पणी जोड़ें