आतंकियों के विरुद्ध कार्यवाही में सेना को मिली महत्वपूर्ण कामियाबी


इराक़ी गृहमंत्रालय ने कहा है कि देश के पूर्व में आतंकवादी संगठन दाइश के लगभग सत्तर प्रतिशत कमांडरों को या तो मौत के घाट उतार दिया गया है या गिरफ़्तार कर लिया गया है।

इराक़ के गृहमंत्रालय ने मंगलवार को अपने एक बयान में घोषणा की है कि देश की सुरक्षा एजेन्सियों ने पूर्वी इराक़ के दियाला प्रांत में पिछले दो सप्ताह के दौरान कई कार्यवाहियां कीं जिनमें आतंकवादियों को भारी हानि हुई।

उधर सामर्रा नगर परिषद की इमारत पर चार सशस्त्र आतंकवादियों ने हैंड ग्रेनेड से आक्रमण कर दिया जिसमें 25 लोग घायल हो गये। आतंकवादियों ने इस कार्यवाही के बाद तीस लोगों को बंधक बना लिया।

सुरक्षा सूत्रों के अनुसार बंदूक़धारियों ने हैंड ग्रेनेड के आक्रमण से पूर्व नगर परिषद की इमारत पर फ़ायरिंग की। सूत्रों का कहना है कि नगर परिषद की इमारत में सुरक्षा बलों और सशस्त्र आतंकियों के मध्य भीषण झड़पें हो रही हैं। कुछ सूत्रों का कहना है कि दो आतंकवादियों ने इमारत के भीतर स्वयं को धमाके से उड़ा लिया जबकि दो अन्य आतंकियों ने कुछ लोगों को इमारत के भीतर बंधक बना रखा है।

नई टिप्पणी जोड़ें