आतंकियों के सफ़ाये तक हमले जारी रहेंगें: सीरिया
सीरिया के विदेशमंत्रालय ने कहा है कि आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी रहेगी।
सीरिया के विदेशमंत्रालय ने अपने एक बयान में कहा है कि आतंकवादियों के विरुद्ध सेना की कार्यवाही जारी रहेगी। बयान में कहा गया है कि राष्ट्रीय एकता की स्थापना और राजनैतिक समाधान के लिए गंभीरता से प्रयास किए जा रहे हैं।
विदेशमंत्रालय के बयान में आया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव बान की मून का वकतव्य, वास्तविकता और सीरिया में मानव स्थिति के विषय से दूर है। बयान में कहा गया है कि जेनेवा वार्ता में सीरिया सरकार के प्रतिनिधि मंडल ने इस बात पर बल दिया कि आतंकवाद से संघर्ष के संबंध में सुरक्षा परिषद के प्रस्ताव पर अमल करते हुए सीरिया संकट के समाधान का प्रयास किया जाए।
बयान में आया है कि सुरक्षा परिषद को सीरिया में सक्रिय आतंकवादियों के समर्थकों और उनकी वित्तीय व सामरिक सहायता करने वालों के बारे में स्पष्ट नीति अपनानी चाहिए। दूसरी ओर आतंकवादियों के विरुद्ध सेना की देश व्यापी कार्यवाही जारी है और सेना ने दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्र यबरूद पर पूर्ण नियंत्रण कर लिया है और दैरिज़्ज़ूर के हुवैजा और मरइया से आतंकवादियों को खदेड़ दिया है।
सेना की इन कार्यवाहियों में दर्जनों आतंकवादी मारे गये। सरकारी समाचार एजेन्सी साना के अनुसार सेना की देश व्यापी कार्यवाही में आतंकवादियों को भारी हानि हुई है और सेना के जवान निरंतर आगे बढ़ रहे हैं।
उधर हमा नगर के निकटवर्ती क्षेत्रों में चरमपंथी संगठन फ़्री सीरियन आर्मी को निशान बनाकर हुए आक्रमण में एक आतंकी मारा गया। इसी प्रकार रक्क़ह में सेना के साथ होने वाली झड़पों में दाइश का सरग़ना अबू शाकिर मारा गया।
नई टिप्पणी जोड़ें