सरकार के इशारे पर बैहरैन में विपक्षी दल के मुख्यालय पर हमला


बहरैन के मुख्य विपक्षी दल अलवेफ़ाक़ ने पार्टी के मुख्यालय पर आक्रमण की निंदा की है।

अल आलम टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार, सोमवार की रात शाही सरकार के इशारे पर दंगाइयों ने देश के सबसे बड़े विपक्षी दल अलवेफ़ाक़ के मुख्यालय पर आक्रमण किया जिसमें मुख्यालय की इमारत को नुक़सान पहुंचा और खिड़कियों के शीशे टूट गये।

सूत्रों का कहना है कि दंगाई इमारत में मौजूद लोगों की हत्या करना चाहते थे। विपक्ष की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि यह घटना बहुत ख़तरनाक है और मुख्यालय पर आक्रमण का मुख्य लक्ष्य, मौजूद लोगों की हत्या करना था।

अलवेफ़ाक पार्टी के उप प्रमुख शैख़ हुसैन अद्दीही का कहना था कि इमारत पर जिस समय आक्रमण हुआ उस समय इमारत में कई वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

उन्होंने विश्व समुदाय से इस संबंध में कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त करने की मांग की है। अलवेफ़ाक के बयान में कहा गया है कि सोमवार को घटने वाली घटना के बारे में अंतर्राष्ट्रीय नीति अपनाए जाने की आवश्यकता है और देश के समस्त राजनैतिक दलों और जनता के लिए यह स्पष्ट हो गया है कि इन आक्रमणों के पीछे कौन है

नई टिप्पणी जोड़ें