मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनी सैनिकों द्वारा फ़िसिल्तीनियों पर फ़ायरिंग
इस्राईली सैनिकों ने मस्जिदुल अक़सा के प्रांगड़ में एक बार फिर फ़िलिस्तीनियों पर फ़ायरिंग कर दी जिसमें दसियों फ़िलिस्तीनी घायल हो गये।
ज़ायोनी पुलिस के प्रवक्ता मिक्की रोज़न्फ़िल्ड ने कहा कि पुलिस ने मस्जिदुल अक़सा में घुस कर फ़िलिस्तीनियों पर बल का प्रयोग किया। उनका कहना था कि इस कार्यवाही में तीन फ़िलिस्तीनी गिरफ़्तार भी किए गये।
यह झड़पें उस समय आरंभ हुईं जब ज़ायोनी शासन की संसद नेसेट में मस्जिदुल अक़सा के संचालन को अपने हाथ में लेने और जार्डन के अधीन वर्तमान वक़्फ़ बोर्ड को बाहर करने के विषय पर चर्चा होने वाली है।
फ़िलिस्तीनियों ने मस्जिदुल अक़सा का अपमान करने वाले ज़ायोनी पुलिसकर्मियों पर पथराव किया। मंगलवार की सुबह तड़के से ही दर्जनों फ़िलिस्तीनी मस्जिदुल अक़सा में ज़ायोनी कार्यवाहियों के विरोध में एकत्रित होना आरंभ होना गये थे।
ज़ायोनी संसद मंगलवार की शाम लीकोड पार्टी के सांसद मूशी फ़ेग़लीन की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर चर्चा करेगी जिसमें मस्जिदुल अक़सा के नेतृत्व को ज़ायोनी शासन के हवाले करने की मांग की गयी है। इसी प्रकार कुछ यहूदी चरमपंथी भी मस्जिदुल अक़सा में घुस गये।
नई टिप्पणी जोड़ें