शिया धर्मगुरु शेख़ ईसा क़ासिम के रक्षकों पर आले ख़लीफ़ा बलों का हमला
बहरीन सूत्रों के अनुसार बहरीन के अलदराज़ क्षेत्र के लोग शिया आलिमे दीन शेख़ ईसा क़ासिम की सुरक्षा करते हुए सुरक्षा बलों से भिड़ गए।
प्राप्त समाचार के अनुसार आज सुबह आले ख़लीफ़ा के सुरक्षा बल अलदराज़ के अलफ़दा क्षेत्र पहुँचे और शिया आलिमे दीन आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के घर के सामने धर्मगुरु की नागरिकता रद्ध किये जाने के विरुद्ध धरने पर बैठ लोगों को घेर लिया।
बहरीनी सूत्रों के अनुसार बहरीन के क्रांतिकारी गुटों ने शेख़ ईसा क़ासिम के समर्थन के लिए लोगों से अलदराज़ की सड़कों पर आने की अपील की थी जिसके बाद हज़ारों गाड़ियां अलदराज़ की तरफ़ चल पड़ीं ताकि सरकार की तरफ़ से जारी अन्यायपूर्ण घेराबंदी को तोड़ा जा सके, जिसके बाद नागरिकों और सुरक्षा बलों के बीच झड़पों की सूचनाए मिल रही हैं।
सूत्रों के अनुसार आले ख़लीफ़ा बलों ने आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम के घर पर धरने पर बैठे लोगों पर आँसू गैस के गोले छोड़े।
बहरीन के सूत्रों के अनुसार आयतुल्लाह शेख़ ईसा क़ासिम की सुरक्षा करने के लिए हज़ारों लोग उनके घर के सामने जमा हो गए हैं, और उन्होंने नारे लगाते हुए अपने खून के आख़िरी क़तरे तक शिया धर्मगुरु का समर्थन किए जाने का एलान किया है।
नई टिप्पणी जोड़ें