इराक़.,धमाकों में कई हताहत


इराक़ में आतंकवादी आक्रमण जारी हैं और हालिया  कार्यवाहियों में ३१ लोग मारे गये हैं।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार मंगलवार को पूर्वी बगदाद के अलकरादा क्षेत्र में एक कार बम विस्फोट में १४ लोग मारे गये। यह क्षेत्र शीआ बाहुल्य माना जाता है।

इराक़ के अलअंबार प्रान्त में भी एक मुठभेड़ के दौरान ३ इराक़ी सैनिक मारे गये और २० अन्य घायल हो गये।

इसी प्रकार उत्तरी इराक़ में एक चेक पोस्ट पर हमले में ४ लोग मारे गये।

इसी प्रकार दियाला के पूर्व में भी एक आक्रमण हुआ है जिसके दौरान ३ लोग मारे गये।

इराकी सूत्रों के अनुसार पवित्र नगर कर्बला के पश्चिम में स्थित ऐनुत्तम्र नामक क्षेत्र में दो बम विस्फोटों में ४ इराकी सैनिक मारे गये और ७ अन्य घायल हो गये

नई टिप्पणी जोड़ें