सीरिया सरकार की बड़ी कामयाबी आम लोगों का पहला जत्था पहुँचा सुरक्षित स्थान पर

सीरिया में जारी सरकार और आतंकवादियों के बीच आम नागरिकों और सशस्त्र विरोधियों की अदला बदली के बीच फ़ौआ व कफ़रिया में आतंकवादियों से घिरे लोगों का पहला जत्था अदलब पहुँचा है।

सीरिया में जारी सरकार और आतंकवादियों के बीच आम नागरिकों और सशस्त्र विरोधियों की अदला बदली के बीच फ़ौआ व कफ़रिया में आतंकवादियों से घिरे लोगों का पहला जत्था अदलब पहुँचा है।

टीवी शिया अलआलम के अनुसार फ़ौआ व कफरिया में आतंकवादियों के घिरे लोगों का पहला जत्था 350 हथियारबंद विरोधियों के मुक़ाबले में अदलब पहुँचा है।

सीरिया के पूर्वी हलब से आतंकवादियों के निकाले जाने की कार्यवाही तुर्की और रूस के बीच हुए समझौते का आतंकवादियों द्वारा उल्लंघन करने के कारण समस्याओं में घिर चुकी है।

इस समझौत के अनुसार 15000 आतंकवादियों को अपने परिवार के साथ हलब से बाहर निकलना था, जिसमें आतंकवादियों को यह अनुमति दी गई थी कि वह अपने व्यक्तिगत हथियार को साथ ले जा सकते हैं लेकिन आम लोगों से छीने हुए पैसे और भारी हथियारों को उन्हें हलब में ही छोड़ना होगा, और साथ ही साथ अदलब में फौआ व कफरिया में घिरे आम लोगों को निकलने का रास्ता भी आतंकवादियों को देना होगा।

लेकिन 8079 के अपने परिवार के साथ बाहर जाने के बाद पता चला कि उन्होंने समझौते का उल्लंघन किया है क्योंकि वह सीरियाई सेना और सहयोगियों के बंदियों को भी अपने साथ ले गए, और साथ ही साथ वह चोरी किया गया पैसा और भारी हथियारों को भी अपने साथ ले गए हैं, और दूसरी तरफ़ आतंकवादी संगठन अहरारुल शाम ने भी फ़ौआ व कफरिया तक बसों और एंबुलेंस आदि को नहीं पहुँचने दिया और उन्होंने कुछ बसों में आग लगा दी।

इस समझौते के अनुसार फ़ौआ व कफ़रिया के 1250 हलब में बचे आतंकवादियों में से आधे आतंकवादियों के बाहर निकाले जाने के मुक़ाबले में अदलब पहुँचेगें।

दूसरी बार में भी यही संख्या दूसरे आतंकवादियों के मुक़ाबले में निकाली जाएगी और तीसरी बार में 1500 लोगों को इसी संख्या में आतंकवादियों के मुक़ाबले में सीरियाई सरकार निकालेगी।

 

नई टिप्पणी जोड़ें