देश और क्षेत्र की सुरक्षा के लिए आतंकियों से लड़ रहा है इराक़

इराक़ ने क्षेत्र व इराक़ की रक्षा के लिए आतंकवादियों से युद्ध पर बल दिया है।

इराक़ के उप राष्ट्रपति ख़ुज़ैर ख़ज़ाई ने कहा कि आतंकवाद से इराक़ का संघर्ष, क्षेत्र और देश की रक्षा के लिए है। उन्होंने बग़दाद में अपने कार्यालय में अरब संघ के उप प्रमुख अहमद बिन हिल्ली और उनके साथ आए प्रतिनिधि मंडल से भेंट में कहा कि क्षेत्र की वर्तमान चुनौतियों के लिए, समस्त अरब देशों की ओर से एकजुट फ़ैसला किए जाने की आवश्यकता है।

इराक़ के राष्ट्रपति कार्यालय की ओर से जारी बयान में घोषणा की गयी है कि ख़ुज़ैर ख़ज़ाई और अहमद बिन हिल्ली ने सीरिया संकट सहित दोनों पक्षों की रुचि के मामलों पर चर्चा की और इस देश में रक्तपात को रुकवाने तथा संकट के समाधान के लिए शांतिपूर्ण मार्गों को पेश करने की मांग की है।

इस भेंटवार्ता में अरब संघ के उप प्रमुख ने इराक़ में शांति व स्थिरता की स्थापना और नये इराक़ में लोकतांत्रिक प्रक्रिया की सफलता पर अरब संघ के समर्थन पर बल दिया।

नई टिप्पणी जोड़ें