इमाम हुसैन के ज़ाएरों से मख़सूस आधुनिक शहर का करबला में उद्घाटन + तस्वीरें
बग़दाद और करबला रूट पर इमाम हुसैन की ज़ाएरों से मख़सूस सैय्यदुल औसिया सिटी का उद्घाटन कर दिया गया है।
टीवी शिया इमाम हुसैन के ज़एरों से मख़सूस सबसे बड़ा और आधुनिक सिटी सैय्यदुल औसिया का पैग़म्बरे इस्लाम (स) और इमाम जाफ़र सादिक़ (अ) के जन्मदिवस के शुभ अवसर पर उद्घाटन किया गया।
यह सिटी करबला-बग़दाद रास्ते पर पवित्र शहर करबला से आठ किलोमीटर पहले बनाया गया है।
इस सिटी के उद्घाटन समारोह में इमाम हुसैन (अ) इमाम अली (अ) के रौज़ों के मुतवल्ली, इराक़ी शिया वक्फ़ बोर्ड के प्रमुख, इराक़ में शिया पवित्र केन्द्रों के मुतवल्ली और प्रतिनिधि और दूसरी राजनीतिक एवं धार्मिक शख़्सियतों ने भाग लिया।
इस सिटी के उद्घाटन समारोह का करबला चैनल पर लाइव टेलीकास्ट किया गया।
सैय्यदुल औसिया सिटी इमाम हुसैन के ज़ाएरों के लिए बनाया जाने वाला क्षेत्रफल और इमारतों की संख्या के आधार पर सबसे बड़ा सिटी है जिसको एक इराक़ी कम्पनी ने डिज़ाइन किया है।
इस सिटी में 1200 स्कवैर मीटर की मस्जिद, एक दो मंज़िला स्वास्थ्य केंद्र, कार्यालय भवन, 1400 स्कवैर मीटर का गेस्ट हाउस, 500 स्कवैर मीटर का रेस्टोरेंट, शौचालय, हम्माम, 220 फ्लैट और पार्क है।
इसी प्रकार इस सिटी में ज़ाएरों की आराम और ठहरने के लिए 11 हालों का प्रबंध किया गया है जिसमें से हर एक 800 स्कवैर मीटर है।
इस सिटी को इस प्रकार डिज़ाइन किया गया है कि यह आधुनिकता और परंपरा का ख़ूबसूरत संयोजन है और किसी भी तरह से यह करबला शहर के परंपरागत निर्माण शैली से भिन्न नहीं है।
नई टिप्पणी जोड़ें