अलअवामिया में सऊदी सुरक्षा बलों ने की अंधाधुंध फ़ायरिंग


सऊदी सुरक्षा बलों ने पूर्वी अलअवामिया नगर में लोगों के घरों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग की है।

सूचना के अनुसार सऊदी सुरक्षा बलों ने नगर के एक पुलिस स्टेशन से आवासीय घरों पर अंधाधुंध फ़ायरिंग कर दी जिससे एक घर में आग लग गई। बताया जाता है कि अवामिया नगर कें उत्तरी भाग में बड़ी संख्या में बक्तरबंद गाड़ियां मौजूद हैं और अवामिया में रहने वालों पर हमले की तैयारी की जा रही है।


कुछ ही दिन पहले सुरक्षा बलों के हमले में एक सऊदी युवा मारा गया था और पांच अन्य घायल हो गए थे।

पूर्वी क्षेत्रों अवामिया और क़तीफ़ में लगातार शाही सरकार के विरुद्ध प्रदर्शन हो रहे हैं और जनता लोकतांत्रिक अधिकारों की मांग कर रही है जबकि सऊदी अरब की शाही सरकार प्रदर्शनों को कुचल देने के लिए व्यापक रूप से बल प्रयोग कर रही है।

नई टिप्पणी जोड़ें