इराक़, सैन्य अभियान में 25 आतंकी मारे गए


इराक़ में सेना ने आतंकवादी संगठन दाइश विरुद्ध अपना आप्रेशन जारी रखते हुए 25 आतंकवादियों को मार गिराया है।

सूचना के अनुसार अलअंबार प्रांत में में सेना के अलग अलग आक्रमणों में 25 आतंकवादी मारे गए। अलअंबार प्रांत के रेमादी और फ़ल्लूजा नगरों सहित कुछ क्षेत्रों में सेना गत नवम्बर महीने से आप्रेशन कर रही है जिसमें बड़ी संख्या में आतंकवादी मारे गए हैं। सलाहुद्दीन प्रांत में भी इराक़ी सेना ने आतंकवादियों पर प्रभावी हमले किए हैं।

इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी का कहना है कि बग़दाद सरकार जिस प्रकार के आतंकवाद से लड़ रही है उससे केवल इराक़ नहीं बल्कि पूरे क्षेत्र और पूरे विश्व को ख़तरा है अतः इस लड़ाई में विश्व समुदाय को चाहिए कि इराक़ से सहयोग करे।

नई टिप्पणी जोड़ें