दो शिया जवानों की शहादत के बाद सऊदी अरब में शियों ने बड़े पैमाने पर प्रदर्शन किया
सऊदी अरब के शहर अलअवामया में आले सऊद के सैनिकों के हाथों दो शिया जवानों की शहादत के बाद क़तीफ़ राज्य में सैकड़ों लोगों ने आले सऊद के खिलाफ प्रदर्शन किया यह लोग "आले सऊद मुर्दाबाद" के नारे गला रहे थे।
क़तीफ़ शहर में यह रेलियां रात के समय निकाली गई जिसमें इस राज्य के सैकड़ों लोगों ने भाग लिया और इन लोगों ने शहीदों के हत्यारों को मौत की सज़ा दिए जाने की मांग की।
अलअवामिया शहर में भी सैकड़ों मर्द और औरतों ने सड़क पर उतर कर आले सऊद मुर्दाबाद के नारे लगाए।
इसी प्रकार जुमे की नमाज़ में भी इमामों ने ख़ुतबों के बीच आले सऊद के इस कार्य की भर्त्सना की और लोगों से कहा कि इन शहीदों पर केवल आँसू बहाने से काम नहीं चलेगा बल्कि शहीदों के खून के सम्मान के लिए मैदान में आना ज़रूरी है।
अलअवामिया में लोगों ने इन दोनों शहीदों की फोटो हाथों में ले रखी थी और आले सऊद के विरुद्ध नारे लगा रहे थे।
स्पष्ट रहे कि आले सऊद के सैनिकों ने दो दिन पहले अलअवामिया में एक शिया बस्ती पर हमला कर के दो जवानों को शहीद कर दिया था और पांच इस हमले में घायल हुए थे।
आले सऊद सरकार ने 2011 से शियों पर अपना अत्याचार जारी रखे हुए हैं, और इसमें अब तक 20 बेगुनाह शिया शहीद हो चुके हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें