इस्राईली प्रधानमंत्री ने अस्पताल में सीरिया में लड़ रहे आतंकियों से मुलाक़ात की
इस्राईल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतनयाहू ने सीरिया के खिलाफ आतंकवादी गतिविधियों में भाग लेने वाले तकफीरिय वहाबियों से इस्राईल के अस्पताल में भेंट की जिन्हे इलाज के लिए इस्राईल के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
चित्रों में साफ़ दिखाया गया है कि किस प्रकार एक जल्लाद दूसरे जल्लादों से हाथ मिला रहा है।
अरब न्याएटर नामी समाचार पत्र ने लिखा है कि इस्राईली सेना ने सीरिया में लड़ रहे आतंकियों को चिकित्सकीय सहायता देने और उनका इलाज करने के लिए गोलान हाइट्स पर एक अस्पताल की स्थापना की है। और इस्राईली मीडिया के अनुसार इन अस्पतालों में 700 से अधिक आतंकियों का इलाज किया जा चुका है।
इस समाचार पत्र ने लिखा है कि ज़ायोनी सेना इस अस्पताल में होने वाली गतिविधियों से मीडिया को दूर रख रही है लेकिन एक दूसरे चैनल को बढ़ावा देने के लिए इस चैनल के इस पर एक रिपोर्ट तैयार करने की अनुमति दी है जिसका शीर्षंक होगा "सीरिया की ओर इस्राईल का मानवीय क़दम"
इस रिपोर्ट और तस्वीरों से साफ़ पता चलता है कि किस प्रकार इन वहाबी आतंकियों और ज़ायोनी हत्यारों के बीच सांठगांठ चल रही है और किस प्रकार एक गुट मुसलमानों को काफ़िर कहकर मार रहा है तो दूसरा गुट देश की सुरक्षा के नाम पर बेगुनाह फ़िलिस्तीनियों का ख़ून बहा रहा है।
जहां एक तरफ़ सीरियाई लोग इन्ही आतंकियों के कारण आधारभूत चीज़ों से महरूम हैं वहीं इन हत्यारे जल्लादों को आतंकवादियों के ज़ख़्म तो दिखाई दे रहे हैं लेकिन सीरिया में लाख़ों बच्चों औरतों और बेगुनाह बूढ़ों के ज़ख़्म दिखाई नहीं दे रहे हैं।
http://arabnyheter.info/sv/2014/02/03/al-manar-terrorist-groups-in-syria...
नई टिप्पणी जोड़ें