आले सऊदा और आले ख़लीफ़ा एक सिक्के के दो पहलू / आले सऊद के हमले में दो शिया जवान शहीद
सऊदी अरब के सुरक्षा बलों ने आज सुबह (गुरुवार 20,2,2014) इस देश के शिया नशीन क्षेत्र अलअवामिया पर हमला कर दो शिया लोगों को शहीद और पांच घायल कर दिया है।
हालांकि सऊदी सूत्रों ने इस खबर को प्रकाशित नहीं किया लेकिन सोशल नेटवर्क पर यह खबर तेजी के साथ फैल गई।
इस रिपोर्ट के अनुसार हसन अली मदन अलफ़रज और अली अहमद अब्दुल रहीम को आले सऊद के गुर्गों ने सीधे गोली मार कर शहीद कर दिया।
चश्मदीदों का कहना है कि सुरक्षा बलों ने इस क्षेत्र पर हमला किया और उनके हमले से अलअवामया में बुरी तरह से आतंक फैला गया है और लोग डरे हुए हैं। उनका कहना है कि 4 लोगों के घायल होने के बाद पुलिस ने क्षेत्र को अपने घेरे में ले लिया।
नई टिप्पणी जोड़ें