आतंकवाद से लड़ाई में विश्व समुदाय से समर्थन की अपील


इराक़ के प्रधानमंत्री नूरी मालेकी आतंकवाद के विरुद्ध सरकार की नीतियों का बचाव करते हुए विश्व समुदाय से समर्थन की अपील की है।

बग़दाद में पत्रकारों से बात करते हुए प्रधानमंत्री नूरी मालेकी का कहना था कि इराक़ी सेना और सुरक्षा संस्थाएं, आतंकवादियों के विरुद्ध कार्यवाहियां जारी रखेंगी। उन्होंने विश्व समुदाय से अपील की है कि वह आतंकवाद के विरुद्ध युद्ध में इराक़ी सरकार का समर्थन करे।

दूसरी ओर इराक़ी गृहमंत्रालय ने कहा है कि अंबार प्रांत में जारी सैन्य अभियान के दौरान अलक़ायदा से जुड़े आतंकवादी संगठन दाइश के 45 आतंकी मारे गये हैं। अंबार प्रांत के गवर्नर अहमद ज़ियानी का कहना है कि प्रांत में आतंकवादियों के विरुद्ध युद्ध निरंतर जारी है और केन्द्रीय नगर रमादी के नव्वे प्रतिशत क्षेत्र को आतंकवादियों से ख़ाली करा लिया गया है।

रमादी नगर में दाइश का नियंत्रण समाप्त हो गया है और सेना फ़ल्लूजा की ओर बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि सेना ने फ़ल्लूजा में आतंकवादियों की सप्लाई लाईन काट दी है जिसके कारण आतंकवादियों को भारी समस्याओं का सामना है।

नई टिप्पणी जोड़ें