इराक़ के अलअंबार में सेना को आतंकियों के विरुद्ध बड़ी कामियाबी
इराक़ के अंबार प्रांत में अलक़ाएदा के आतंकवादियों के ख़िलाफ़ इराक़ी सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल की है।
इराक़ के रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि सुरक्षा बलों ने अंबार प्रांत के उत्तर में स्थिति अलबू अली जासिम इलाक़े को फिर से अपने क़ब्ज़े में कर लिया है।
इराक़ी रक्षा मंत्रालय के अनुसार रमादी शहर में इराक़ी सुरक्षा बलों ने 17 आतंकवादियों को मार गिराया।
इराक़ के अंबार प्रांत सहित इस देश के पश्चिमी क्षेत्रों में इराक़ी सुरक्षा बल स्थानीय क़बायली लोगों के साथ मिल कर अलक़ाएदा के आतंकवादियों के ख़िलाफ़ कार्यवाही कर रहे हैं।
इराक़ के अंबार में दिसंबर के अंत में उस समय हिंसा फूट पड़ी जब सुरक्षा बलों ने धरना प्रदर्शन को ख़त्म करा दिया। इराक़ी सुरक्षा बलों का कहना था कि यह धरना कैंप अलक़ाएदा की गतिविधियों का केन्द्र बन गया था।
इस धरना कैंप के हटाए जाने पर इराक़ी सांसदों ने आपत्ति जतायी और इराक़ी सेना के इस शहर से निकलने की मांग की।
किन्तु सेना के इस शहर से निकलने से अलक़ाएदा की शाखा दाइश के आतंकवादियों के लिए अंबार प्रांत के केन्द्र, रमादी और पड़ोसी शहर फ़ल्लूजा में घुसने और इन शहरों पर क़ब्ज़ा करने का मार्ग समतल हो गया।
नई टिप्पणी जोड़ें