ट्रंप मुसलमानों के साथ वही करेंगे जो हिटलर ने यहूदियो के साथ किया था!!
एक मुसलिम महिला पुलिस का अपमान, एक मुसलमान महिला कर्मचारी के साथ मार पीट इसके अलावा दूसरी घटनाएं पिछले कुछ दिनों में अमरीका में मुसलमानों के विरुद्ध बढ़ते जातिवाद को दिखाते हैं
अमरीका/ न्यूयार्क टाइम्स के अनुसार अमरीका में ट्रंप के राष्ट्रपति चुनाव में जीतने के बाद से पूरे अमरीका में जातिवादी घटनाओं में वृद्धि हुई हैं, अमरीका के राष्ट्रपति चुनाव के समय ट्रंप का एक नारा विदेशी आप्रवासियों और मुसलमानों को अमरीका में आने पर पाबंदी लगाना था।
ट्रंप की इस कट्टरपंथी मानसिकता के बाद से ही अमरीका में जातिवादक घटनाओं में वृद्धि हुई हैं जिनमें से एक शनिवार के दिन एक महिला पुलिस अधिकारी का एक अमरीकी द्वारा ब्रुक्लेन में अपमान किया जाना और उसके बेटे को धक्का देने की घटना है, जब कि यही महिला पुसिल अधिकारी थी जिसने 2014 में अपनी जान की बाज़ी लगाकर एक बच्चे को आग की लपटों से बचाया था।
अमरीका में मुसलमानों के विरुद्ध बढ़ते कट्टरपन की एक और मिसाल प्रोविडेंस और विलैंड में दो मस्जिदों को धमकी भरा पत्र प्राप्त होना है जिसमें लिखा था कि ट्रंप तुम मुसलमानों के साथ वही करेंगे जो हिटलर ने यहूदियो के साथ किया था। इन दो मस्जिदों के अलावा भी कई मस्जिदों को इसी प्रकार के धमकी भरे पत्र प्राप्त हुए हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें