ईरानी सीमा में घुसपैठ करता दाइश का आतंकी नेटवर्क ध्वस्त

ईरान के गृह मंत्री के सुरक्षा सहयोगी ने बताया है कि इमाम ज़मामा (अ.) के गुमनाम सिपाहियों के मदद से आतंकवादी संगठन दाइश की एक टीम को ध्वस्त कर दिया गया है

ईरान के गृह मंत्री के सुरक्षा सहयोगी ने बताया है कि इमाम ज़मामा (अ.) के गुमनाम सिपाहियों के मदद से आतंकवादी संगठन दाइश की एक टीम को ध्वस्त कर दिया गया है

गृह मंत्री के सुरक्षा सहयोगी हुसैन ज़ुलफ़ेक़ारी ने संवाददाताओं को बताया है कि ईरान की पश्चिमी सीमाओं पर आतंकवादी संगठन दाइश की एक टीम को ध्वस्त कर दिया गया है।

उन्होंने कहाः हमें कुछ दिन पहले यह सूचना मिली थी कि आतंकवादी संगठन दाइश की एक टीम पश्चिमी सीमा से देश में घुसपैठ करके देश में आतंकी गतिविधियां अंजाम देना चाहती हैं, सूचना मिलते ही हमने इसकी सूचना सूचना मंत्रालय को दि जिसके बाद इमाम ज़माना के गुमनाम सिपाहियों की मदद से आतंकवादियों को मार गिराया गया है।

 

नई टिप्पणी जोड़ें