ईरान आतंकवाद के सामने कभी नहीं झुकेगाः गुप्तचर मंत्री
ईरान के गुप्तचर मंत्री ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र, किसी भी स्थिति में आतंकवादी हमलों में सामने झुकने वाला नहीं है।
ईरान के गुप्तचर मंत्री ने कहा है कि ईरानी राष्ट्र, किसी भी स्थिति में आतंकवादी हमलों में सामने झुकने वाला नहीं है।
महमूद अलवी ने बुधवार को इराक़ के हिल्ला में किये गए आतंकवादी हमले के शहीदों के अन्तिम संस्कार के अवसर पर कहा कि ईरानी राष्ट्र शहादत से अंजान नहीं है और करबला में मार्ग में प्राप्त होने वाली इस ईश्वरीय विभूति के लिए आगे भी प्रयासरत रहेगा।
दक्षिणी नगर अहवाज़ में बोलते हुए ईरान के गुप्तचर मंत्री महमूद अलवी ने कहा कि शत्रुओं और वर्चस्ववादियों के मुक़ाबले में शहादत, ईरानी राष्ट्र के प्रतिरोध का प्रतीक है।
उल्लेखनीय है कि गुरूवार को इराक़ के हिल्ला नगर में करबला से वापस आने वाली श्रद्धालुओं पर आतंकवादी हमले में दसियों श्रद्धालु शहीद हुए थे।
नई टिप्पणी जोड़ें