इराक़ में आतंकी घटनाओं में कई लोग मारे गए
इराक़ में हिंसा की घटनाओं में दसियों लोग हताहत व घायल हुए हैं।
प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार दक्षिण पश्चिमी बग़दाद के अलबया क्षेत्र में होने वाले एक कार बम विस्फोट में छः व्यक्ति हताहत और सत्रह अन्य घायल हुए हैं। इसी प्रकार मंगलवार की सुबहर अलआलाम के क्षेत्र में भी एक विस्फोट हुआ है।
इराक़ी गृहमंत्रालय के एक सूत्र ने बताया कि पूर्वी बग़दाद में भी एक कार बम विस्फोट हुआ है जिसमें पांच व्यक्ति हताहत और बारह अन्य घायल हुए हैं। इराक़ी गृहमंत्रालय के प्रवक्ता सअद मअन ने भी बताया कि मैसान प्रांत में पुलिस ने छापा मार कर पैंतीस आतंकवादियों को गिरफ़्तार कर लिया।
नई टिप्पणी जोड़ें