जनेवा-2 के दूसरी चरण की वार्ता भी विफल
सीरिया की सरकार और विरोधियों के प्रतिनिधियों के मध्य जेनेवा में वार्ता का दूसरा चरण भी विफल हो गया और सीरिया के प्रतिनिधिमंडल ने तीसरे चरण की वार्ता का सुझाव अस्वीकार कर दिया है।
जेनेवा में सीरियाई प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने पत्रकारों को बताया है कि विरोधियों के प्रतिनिधिमंडल ने अखज़र इब्राहीमी के सुझाव पर तीसरे चरण की वार्ता पर तत्परता की घोषणा की थी किंतु हम ने इसे अस्वीकार कर दिया।
अनस अब्दो ने कहा कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल उस समय तक वार्ता में भाग नहीं लेगा जब तक उसे यह विश्वास नहीं हो जाएगा कि दूसरा पक्ष, समस्या को राजनीतिक मार्ग से हल किये जाने में रूचि रखता है। इस से पूर्व सीरिया के एक वरिष्ठ वार्ताकार, बश्शार जाफरी ने स्पष्ट कर दिया था कि सरकारी प्रतिनिधिमंडल, जेनेवा-१ में हुई सहमति की पहली धारा को लागू किये जाने की दशा में अन्य धाराओं पर वार्ता के लिए तैयार है।
इसी मध्य सीरिया के मामले में संयुक्त राष्ट्र संघ के दूत अखज़र इब्राहीमी ने जेनेवा में पत्रकारों से एक वार्ता में कहा कि वार्ता का दूसरा चरण भी विफल हो गया और वह इस मामले में सुरक्षा परिषद के सदस्यों को औपचारिक रूप से सूचित कर रहे हैं। उन्होंने वार्ता की विफलता के सीरिया की जनता से क्षमा मांगी है।
नई टिप्पणी जोड़ें