सऊदी अरब की मीडिया ने इस ख़बर को किया सेंसर, जानें क्यों
सऊदी अरब की जनता ने सऊदी नरेश द्वारा देश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित ज़हरान हवाई छावनी के दौरे का कड़ा विरोध किया है।
सऊदी अरब के नरेश सलमान बिन अब्दुल अज़ीज़ ने देश के पूर्वी क्षेत्र में स्थित हवाई छावनी का दौरा किया जिस पर क्षेत्र की जनता ने कड़ा विरोध व्यक्त किया।
पूर्वी क्षेत्र की निर्धन जनता ने जो क्षेत्र में पाये जाने वाले तेल के विशाल भंडारों के बावजूद, भेदभाव, आर्थिक पिछड़ेपन और सौतले व्यवहार का सामना कर रही है, नरेश के क्षेत्र के दौरे पर कड़ी आपत्ति जताई किन्तु सऊदी अरब और उसके पिट्ठु संचार माध्यमों ने इस समाचार को सेन्सर कर दिया।
सऊदी अरब के संचार माध्यमों ने सऊदी नरेश के इस दौरे को निजी दौरा बताया और कहा कि शाह सलमान इस दौरे के दौरान दौ सौ अरब रियाज से अधिक की परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
अल आलम टीवी चैनल ने रिपोर्ट दी है कि पिछले आठ दशक के दौरान शाह सलमान का पूर्वी क्षेत्र का यह 21वां दौरा है क्योंकि तेल के कुएं सऊदी अरब की अर्थव्यवस्था में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते हैं। सऊदी मीडिया ने यह प्रोपेगैंडा किया कि शाह सलमान द्वारा की जाने वाली परियोजनाओं के उद्घाटन के कारण क्षेत्र की स्थिति बदल जाएगी।
नई टिप्पणी जोड़ें