इराक़ः आतंकी हमले में 17 हताहत


इराक़ में ताज़ा आतंकवादी हिंसा में 17 लोग मारे गए।  प्रेस टीवी के अनुसार इराक़ के सुरक्षा सूत्रों ने रविवार की शाम घोषणा की है कि उत्तरी बग़दाद में हुए एक बम विस्फोट में 4 लोग मारे गए जबकि बग़दाद से 210 किलोमीटर उत्तर में ताज़ा नामक क्षेत्र में एक चेकपोस्ट पर सशस्त्र लोगों के आक्रमण में 5 अन्य इराक़ी हताहत हुए। 

उधर उत्तरी बग़दाद के ही शीरक़ात नामक क्षेत्र में आतंकवादियों के आक्रमण में दो पुलिसकर्मी मारे गए।  इसी बीच हिल्ला में सशस्त्र आक्रमणकारियों ने घर में घुसकर पिता और पुत्र दोनों की गोली मारकर हत्या कर दी। 

उधर मिक़दादिया में ही सशस्त्र आक्रमणकारियों की कार्यवाही में आतंकवाद विरोधी दस्ते के दो सुरक्षाकर्मी मारे गए।  एक रिपोर्ट के अनुसार अर्रेमादी में हुए विस्फोट में 2 अन्य लोग मारे गए।

नई टिप्पणी जोड़ें