इराक़ के प्रमुख धार्मिक नेता मुक़तदा सद्र ने राजनीति से लिया सन्यास


इराक़ के वरिष्ठ धार्मिक नेता मुक़तदा सद्र ने राजनीति से सन्यास लेने की घोषणा की है।

रविवार को अपनी वेबसाइट पर हाथ से लिखे एक नोट को पोस्ट करते हुए उन्होंने यह घोषणा की।

पोस्ट में उन्होंने कहा कि मैं समस्त राजनीतिक मामलों में हस्तक्षेप नहीं करने की घोषणा करता हूं।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा कि अब से हमारा प्रतिनिधित्व करने वाला कोई धड़ा नहीं है, न ही सरकार और संसद में हमारा कोई प्रतिनिधित्व है।

40 वर्षीय शिया धार्मिक नेता ने अपने बयान में यह भी कहा है कि सद्र आंदोलन कुछ सहायता संस्थानों को छोड़कर अपने सभी कार्यालयों को बंद कर रहा है।

ग़ौरतलब है कि वर्तमान में 325 सीटों वाले इराक़ी संसद में सद्र आंदोलन के 40 संसद सदस्य हैं और सरकार में उनके 6 कैबिनेट मंत्री हैं।

धार्मिक शिया नेता ने 11 साल पहले पूर्व तानाशाह सद्दाम हुसैन के तख़्ता पलट के बाद अपने उपदेशों और सार्वजनिक साक्षात्कारों में अमरीका के अतिक्रमण का कड़ा विरोध किया था, और उनके सशस्त्र प्रतिरोधी दल मेहदी आर्मी ने अमरीकी अतिक्रमणकारी सैनिकों को नाकों चने चबवाये थे

नई टिप्पणी जोड़ें