वहाबी इस्लामः जवान लड़की को सरेआम मौत के घाट उतारा
सीरिया में आज़ादी और डेमोक्रेसी का दावा करने वालों ने अपने कंट्रोल क्षेत्र में सरेआम एक लड़की को मार दिया।
सशस्त्र आतंकवादी संगठन जो सीरिया को डिक्टेटरशिप से आज़ाद कराने और वहाबियत के आदेशों को जारी कराने का दावा करते हैं, ने सरेआम एक जवान लड़की को मौत की सज़ा दी है।
यह वीडियों दिखाती है कि किस प्रकार यह आतंकवादी सार्वजनिक स्थल पर एक तार से जवान लड़की का गला दबा रहे हैं, और अपने तकफ़ीरी गुटों के कट्टपंथी विश्वास के अनुसार बता रहे हैं कि यह लड़की ईमान और ख़ुदा पर विश्वास नहीं रखती है।
नई टिप्पणी जोड़ें