आतंकियों के साथ लड़ रहे तुर्की, क़तर और सऊदी अरब के गुप्तचर अधिकारी गिरफ़्तार
सीरिया में आतंकवादियों के साथ युद्ध करने के आरोप में सऊदी अरब की गुप्तचर एजेन्सी के दसियों कर्मियों को गिरफ़्तार किया गया है। अलमनार समाचारपत्र ने जानकार सूत्रों के हवाले से लिखा है कि गिरफ़्तार किये जाने वाले सऊदियों की संख्या 85 है जिनमें अधिकांश का संबन्ध सऊदी अरब की गुप्तचर सेवा से है।
इनमें से 8 लोग वरिष्ठ अधिकारी हैं। अपने इन गुप्तचर कर्मियों को स्वतंत्र कराने के लिए सऊदी अरब ने कई बार प्रयास किये किंतु सीरिया के अधिकारियों ने एसा नहीं किया। अलमनार का ही कहना है कि सीरिया के सुरक्षाबलों ने इसी प्रकार क़तर के 14 और तुर्की के 9 गुप्तचर अधिकारियों को भी गिरफ़्तार किया है।
बताया जा रहा है कि सीरिया निकट भविष्य में सऊदी अरब, क़तर और तुर्की के गिरफ़्तार किये गए गुप्तचर अधिकारियों का ब्योरा सार्वजनिक करने जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सऊदी अरब, क़तर और तुर्की के सुरक्षाबल, सीरिया में आतंकवादियों के साथ मिलकर सरकार के विरूद्ध युद्ध कर रहे हैं।
नई टिप्पणी जोड़ें