विश्व भर में बढ़ रहा है इस्राईल का शैक्षणिक बहिष्कार
तेल-अवीव द्वारा अंतरराष्ट्रीय क़ानूनों के निरंतर उल्लंघन के कारण, आयरिश शिक्षाविदों ने 120 से भी अधिक इस्राईली शिक्षाविदों, अनुसंधान केन्द्रों एवं संस्थाओं के बहिष्कार की घोषणा की है।
यह क़दम फ़िलिस्तीनी शिक्षाविदों की कॉल के उत्तर में उठाया गया है। फ़िलिस्तीनी नागरिकों ने इस्राईल के शैक्षणिक बहिष्कार का आहवान करते हुए अनुरोध किया था कि इस्राईल की संस्थाओं और उनका प्रतिनिधित्व करने वालों का बहिष्कार किया जाए।
बयान में कहा गया है कि यह बहिष्कार उस समय तक जारी रहेगा जबतक इस्राईल अतंरराष्ट्रीय मानवाधिकार क़ानूनों एवं सिद्धांतों का उल्लंघन करता रहेगा।
इस्राईली शिक्षाविद् एवं फ़िल्म निर्माता हाएम ब्रेशीथ के अनुसार, फ़िलिस्तीन में जारी संघर्ष दक्षिण अफ़्रीक़ी संघर्ष की भांति हो गया है, अंतरराष्ट्रीय समुदाय में इस्राईली रंगभेद की बिल्कुल वही पहचान बनती जा रही है।
ब्रेशीथ ने कहा, अमरीका और यूरोपीय देशों ने इस्राईल का बचाव किया और 1967 से वे इसके अतिक्रमणों को वित्तीय सहायता प्रदान कर रहे हैं, जिसने संयुक्त राष्ट्र एवं कूटननीतिक प्रयासों द्वारा इसके समाधान को असंभव बना दिया है।
नई टिप्पणी जोड़ें