भागते आतकंवादियों ने तेल के कुओं में लगाई आग

आतंकवादी गुट दाइश ने दक्षिणी मूसिल के हम्माम अलील क्षेत्र से फ़रार होने के बाद क्षेत्र के कई तेल कुओं में आग लगा दी है।

आतंकवादी गुट दाइश ने दक्षिणी मूसिल के हम्माम अलील क्षेत्र से फ़रार होने के बाद क्षेत्र के कई तेल कुओं में आग लगा दी है।

प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, आग बुझाने के लिए संभावनाओं की कमी और विशेष प्रकार के यंत्रों के न होने के कारण, आग पर नियंत्रण पाने में समय लग सकता है।

यह एेसी स्थिति में है कि इराक़ी सेना ने दक्षिणी मूसिल के 56 तेल के कुओं पर नियंत्रण कर लिया है। इराक़ के गुप्तचर सूत्रों ने यह बयान करते हुए कि दाइश ने एक सप्ताह पहले से ही इस कार्यवाही के लिए स्वयं को तैयार कर रखा था और यह इस बात का चिन्ह है कि दाइश क्षेत्र में पराजित हो गया है और उसने यह कार्य करके अपनी पराजय पर पर्दा डालने का प्रयास किया है।

दाइश ने तीन सप्ताह पहले भी दक्षिणी मूसिल के अलमिशराक़ क्षेत्र के तेल के कुओं में आग लगा दी थी।

इसी मध्य हम्माम अलील क्षेत्र पर सेना के नियंत्रण के बाद दाइश ने अपने स्नाइपरों और कार बमों को मूसिल के उत्तरी गांवों और सक्रिय कर दिया है।

इसी मध्य इराक़ के आतंकवाद निरोधक टीम के प्रवक्ता सबाह नोमानी ने कहा है कि तेल की खाई, सुरंगे और दाइश के आतंकी धमाके, इस गुट को मुक्ति नहीं दिला सकते।

 

नई टिप्पणी जोड़ें