सैन्य आपरेशन में दर्जनों आतंकी मारे गए
फ़्रांस प्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, सेना ने रविवार को देश के विभन्न क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 169 आतंकवादियों को मौत के घाट उतार दिया। इस रिपोर्ट के अनुसार हलब में सेना की कार्यवाही में 105 आतंकवादी मारे गये। सेना ने इसी प्रकार राजधानी दमिश्क़ के उपनगरीय क्षेत्रों में कार्यवाही करते हुए 35 आतंकवादियों को मार गिराया।
इसके अतिरिक्त हुम्स में 11, दारिया में 8, दैरिज़्ज़ूर में 44 और अन्य क्षेत्र में छह आतंकी सेना की कार्यवाही में मारे गये हैं। इससे पूर्व दैरिज़्ज़ूर में आतंकवादियों की आपसी लड़ाई में अन्नुस्रा फ़्रंट का एक कमान्डर हमद अलहजर मारा गया था। सेना इसी प्रकार रीफ़े दमिश्क़ के दारिया और क़लमून जैसे क्षेत्रों में आतंकवादियों के गुप्त ठिकानों पर हमले कर रही है।
नई टिप्पणी जोड़ें