पाक़िस्तान में आतंकी हमले में सात लोग हताहत

पाकिस्तान के सबसे बड़े नगर कराची में एक आतंकवादी आक्रमण में सात लोग मारे गए हैं।

     प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार कुछ सशस्त्र लोगों ने रविवार को एक धार्मिक सभा पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं जिसके परिणाम स्वरूप सात लोगों की मौत हो गई जबकि बारह से अधिक घायल हैं। कराची के एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना कराची के बल्दिया क्षेत्र में हुई। उन्होंने बताया कि लोग एक धार्मिक सभा में एकत्रित हुए थे कि तीन मोटर साइकलों पर सवार छः लोगों ने उन पर अंधाधुंध गोलियां चला दीं। पुलिस अधिकारियों ने कहा कि कई घायलों की स्थिति गंभीर है।

नई टिप्पणी जोड़ें