बीवी सक़ीना (स) के रौज़े को सेना ने आतंकियों के हाथों से छुड़ाया
सीरियाई सेना ने दारिया में बीबी सकीना के रौज़ें को आतंकवादियों से आज़ाद कराने के बाद, आप पास के क्षेत्र में छापेमारी और सफ़ाई का कार्य आरम्भ कर दिया है।
सीरियाई सेना ने राजधानी दमिश्क के पास दारिया क्षेत्र में सैन्य कार्यवाही करते हुए बीवी सकीना के रौज़ें को आतंकवादियों के हाथों से छुड़ा लिया है।
कुछ दिन पहले इन आतंकियों ने आपके पवित्र रौज़े पर राकेटों से हमला करके क्षतिग्रस्त कर दिया था।
जिस क्षेत्र में यह रौज़ा स्थित हैं वह सेना के हवाले से बहुत महत्वपूर्ण क्षेत्र है, और इस रौज़े के आस पास सैन्य कार्यवाही जारी है।
नई टिप्पणी जोड़ें