ज़ायोनी लॉबी भी ईरान पर प्रतिबंध को बढ़ाने से पीछे हटी


अमरीका में ज़ायोनियों की सब से मज़बूत लॉबी, ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध बढ़ाने के लिए कांग्रेस पर दबाव डालने के अपने फैसले से पीछे हट गयी है।

प्रेस टीवी के अनुसार अमरीका में सक्रिय अत्याधिक प्रभावशाली ज़ायोनी लॉबी ईपेक ने ईरान के विरूद्ध प्रतिबंधों के विधेयक को तैयार करने वाले एक सेनेटर के रूख में बदलाव के बाद यह फैसला किया है।

रिपोर्ट के अनुसार २४ रिपब्लिकन सेनेटरों ने गुरुवार को सेनेट में बहुसंख्यक धड़े के नेता, हेरी रीड को एक पत्र लिखकर ईरान के विरुद्ध उस विधेयक पर यथाशीघ्र मतदान कराने की मांग की थी जिसे बाब मेंडिज़ ने तैयार किया था किंतु रिपब्लिकन सेनेटर मार्क क्रेक के साथ मिल कर ईरान विरोधी विधेयक तैयार करने वाले रिपब्लिकन सेनेटर बॉब मेंडिज़ ने, विधेयक पारित कराने के लिए रिपब्लिकन के उतावलेपन की आलोचना की।

 रिपोर्ट के अनुसार अमरीका में इस्राईल की सब से बड़ी समर्थक लॉबी, ईपेक ने मेंडिज़ के समर्थन की घोषणा करते हुए ईरान के विरुद्ध प्रतिबंध के विधेयक पर मतदान के लिए रिपब्लिकन के उतावलेपन का विरोध किया। ईपेक ने ईरान के विरुद्ध प्रतिबंधों में कड़ाई के विधेयक का विरोध ऐसी दशा में किया कि जब इससे पहले वह सेनेटरों पर इस विधेयक को पारित कराने के लिए दबाव डाल रही थी।

नई टिप्पणी जोड़ें