एमनेस्टी इंटरनेशनल ने आतंकवाद की निंदा की


एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इराक में मानवता विरोधी अपराधों की भर्त्सना की है। प्रेस टीवी की रिपोर्ट के अनुसार एमनेस्टी इंटरनेशनल ने इराक में अमानवीय एवं आतंकवादी गुटों की गतिविधियों की ओर संकेत करते हुए घोषणा की है कि आम नागरिकों के विरुद्ध इस गुट के अपराधों को किसी भी रूप में स्वीकार नहीं किया जा सकता।

एमनेस्टी इंटरनेशनल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि दाइश नामक आतंकवाद गुट इराक में सामूहिक रूप से लोगों की हत्या करता है, उन्हें फांसी देता है और वाहनों में बम रखकर आम नागरिकों की हत्या करता है। इसी मध्य इराक के गृहमंत्रालय ने घोषणा की है कि आतंकवादी, इराकी सेना का मुकाबला करने के लिए फल्लूजावासियों का प्रयोग मानवीय ढाल के रूप में कर रहे हैं।

नई टिप्पणी जोड़ें