अमरीका, इस्राईल दक्षिणी सीरिया पर क़ब्ज़ा करना चाहते हैं: रिपोर्ट
जॉर्डन की एक स्वतंत्र न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अमरीका और इस्राईल दक्षिणी सीरिया के भूभाग पर क़ब्ज़ा करने के संयुक्त षड्यंत्र पर काम कर रहे हैं।
जे बी सी न्यूज़ एजेंसी ने बताया कि आतंकवादी गुट जिन्हें अमरीका मध्यमार्गी विपक्ष कहता है, दक्षिणी सीरिया के दो क्षेत्रों पर क़ब्ज़ा कराने में अमरीका और इस्राईल की सहायता करेंगे। जिसके बाद इन दोनों क्षेत्रों को मिलाकर इस्राईल के लिए सुरक्षा बेल्ट बनायी जाएगी।
इस रिपोर्ट के अनुसार वाशिंग्टन इन गुटों को अमरीका निर्मित टाउ एंटी टैंक गाइडेड मीज़ाइल से लैस करेगा।
इन आतंकवादी गुटों को अमरीका और इस्राईल की गुप्तर एजेंसियां गुप्तचर सूचनाएं भी मुहैया कराएंगी।
ज्ञात रहे मध्यमार्गी गुट वह शब्दावली है जिसे अमरीकी प्रशासन उन आतंकवादी गुटों के लिए प्रयोग करता है जो सीरियाई सरकार के ख़िलाफ़ लड़ रहे हैं।
इससे पहले वाशिंग्टन तालेबान मिलिटेंट्स के संबंध में भी यही शब्दावली प्रयोग कर चुका है जिस समय तालेबान पूर्व सोवियत संघ की सेना से लड़ रहे थे।
मंगलवार को एक अमरीकी कार्गो हवाई जहाज़ जॉर्डन की राजधानी अम्मान से 80 किलोमीटर दूर मफ़रक़ हवाई अड्डे पर उतरा जिस पर सीरिया में लड़ रहे आतंकवादियों के लिए हथियार लदे थे।
जनवरी में अमरीकी सुरक्षा अधिकारियों ने सार्वजनिक किया कि अमरीकी कांग्रेस ने 30 सितंबर 2014 को ख़त्म होने वाले वित्तीय वर्ष के लिए बंद दरवाज़े के पीछे मतदान में हथियारों की आपूर्ति के लिए फ़न्ड को हरी झंडी दी
नई टिप्पणी जोड़ें